Jhalak Dikhhla Jaa 10 डांस का जलवा दिखाएंगी ‘अंगूरी भाभी’ में शिल्पा शिंदे की एंट्री!
Shilpa Shinde Entry: रियलिटी टीवी शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 में शिल्पा शिंदे का आना फैंस के लिए भी एक बहुत बड़ी खबर होगी। शिल्पा पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। शिंदे को प्यार करने वाले दर्शक उन्हें देखने के लिए बहुत उत्शुक है |
रियलिटी टीवी शो ‘Jhalak Dikhhla Jaa’ पूरे 5 साल के बाद फिर एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। सेलेब्रिटी डांस शो Jhalak Dikhhla Jaa का ये 10वां सीजन होगा और शो को हिट बनाने की मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत और निया शर्मा से लेकर नीति टेलर तक के शो का हिस्सा बनने की खबरें अभी तक सामने आ चुकी हैं और अब एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी और अपने जलवे बिखेरेंगी |
दी गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘झलक दिखला जा’ में ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विनरडांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी। एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में लंबे वक्त तक अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का करियर डूबने की कगार पर था जब वह बिग बॉस में आईं और फिर एक बार पूरे देश की चहेती बन गईं। उनके फैंस उन्हें हर रूप में सुविकार करने के लिए त्यार है |
शिल्पा शिंदे टीवी स्क्रीन से गायब सी हैं
शिल्पा पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। पिछली बार वह एक वेब सीरीज में काम करती नजर आई थीं जिसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। झलक दिखला जा की बात करें तो इस बार माधुरी दीक्षित इस शो को जज करने वाली हैं।
रियलिटी टीवी शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 में शिल्पा शिंदे का आना फैंस के लिए भी एक बड़ी खबर होगी।
पटना से अंजली की रिपोर्ट