JAMUI: बिहार में रोजगार होता तो शायद यह खबर लिखने की जरूरत नहीं पड़ती । न तो जमुई के लाल को जयपुर में जाकर मजदूरी करनी पड़ती। लेकिन पापी पेट और परिवार के भरण पोषण के लिए युवक बिहार से जाकर जयपुर में मजदूरी का काम करता था। घर वापसी के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और यात्रा के दौरान ही उसकी जान चली गई। जान कैसे गई यह गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। मगर यह हकीकत आज पीड़ित परिवार के लिए मुसिबत बनकर गिर पड़ी।
पूरे मामले में जमुई झाझा रेल पुलिस ने अनन्या एक्सप्रेस से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी विकाश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि विकाश राजस्थान के जयपुर में मजदूरी का काम कर था।
जो अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहा था। तभी मुगलसराय स्टेशन पर तबियत खराब होने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को पटना लाने ले लिए जा रहा था। तब तक किसी यात्री ने फोन कर युवक की मौत की खबर दी।
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है की युवक जयपुर में मजदूरी करता था उसके बाद 12/09/22 दिन सोमवार को सुबह के 9:00 बजे अपने गांव आने के लिए ट्रेन पकड़ी थी। जिसकी मौत तबियत खराब होने के कारण हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट