रांची : किसान सम्मेलन में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के वरीष्ठ नेता एवं पांकी, पलामू विधानसभा क्षेत्र से 2019 में झाविमो के प्रत्याशी रहे रुद्र कुमार शुक्ला ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने रुद्र कुमार शुक्ला एवं उनके समर्थकों को कांग्रेस का सदस्य बनाया. झाविमो व भाजपा से शामिल हो रहे नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को 51 किलो का माला पहनाया.
रुद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर डॉक्टर रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में मैं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और आज भी पलामू की धरती में किसानी करता हूं. आज से अच्छा कोई दूसरा अवसर नहीं हो सकता था जब हम कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं.
उन्होंने कहा कि पार्टी जहां भी मुझे मौका देगी मैं अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप पार्टी की सेवा करता रहूंगा. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से मलय कुमार, प्रिंस कुमार पांडे, विशेश्वर महतो, इजराइल अंसारी, कुंदन कुमार शुक्ला, इंद्रदेव पांडे, विकास कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार पाठक, संतोष शुक्ला रणधीर प्रसाद शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार पांडे लालदेव मेहता, प्रेम प्रकाश, गयासुद्दीन अंसारी, रामाधार तिवारी, राजदेव मुंडा और एतवां उरांव उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट