द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में क्राइम और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना राजधानी पटना से आ रही है. पटना के गर्दनीबाग थाना के इलाके में रहने वाले सचिवालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार सिन्हा के बंद फ्लैट के ताले तोड़कर चोरों ने चार से पांच लाख के सोने के गहने चुरा लिया. चोरों ने चांदी के गहने व अन्य सामान को छोड़ दिया है. इस संबंध में राजेश कुमार ने गर्दनीबाग थाना पुलिस को जानकारी दी है.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार छपरा में है. वह होली मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ बीते सोमवार को वहां गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके ग्राउंड फ्लोर स्ट्रीट लाइट के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और एक-एक कमरे को खंगाल दिया. इसके बाद अलवीरा को तोड़कर उसमें रखे चार से पांच लाख के कीमती गहने को चुरा लिया.
आपको बता दें कि राजेश कुमार जिस मकान में रहते हैं उनके फ्लैट के बगल में कमरा लेकर छात्र भी रहते हैं. जबकि मकान मालिक पास के घर में रहते हैं. चोरी होने की जानकारी मकान मालिक के माध्यम से राजेश कुमार को मंगलवार को मिली. वह लोग वापस पटना लौट आए हैं. इसके साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. वहीं राजेश कुमार ने बताया कि इस मकान में पहले भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी चोर को नहीं पकड़ सका.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट