पटना: जिले के बाकरगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार मुन्ना की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई, जबकि उनका बेटा भी संक्रमित मिला है। मुन्ना जदयू के पटना ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके थे। मूलरूप से फतुहा के रहने वाले थे।एनएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था।
कोरोना से जेवर व्यवसायी की मौत के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने पटना की आभूषण दुकानों को शुक्रवार से चार जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
संघ के अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने बताया कि इस निर्णय के बाद बाकरगंज, डाकबंगला, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआटोली और लंगरटोली की ज्वेलरी दुकानें बंद रहेंगी। कार्यकारिणी 4 जुलाई के पहले बंदी पर एक बार और स्थिति की समीक्षा करेगी। विशेष परिस्थिति में जिन्हें ग्राहकों को आभूषणों की डिलीवरी देनी है वे शुक्रवार शाम पांच बजे तक प्रतिष्ठान खोल सकते हैं। सदस्य अपने स्तर पर ग्रुप बनाकर क्षेत्र और बाजार के अनुसार सेनेटाइजेशन कार्य शुरू करेंगे।