PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां के सचिवालय थाना के मालखाने से लाखों की ज्वेलरी गायब हो गई. वहीं, ज्वेलरी के गायब होने के बाद यह मामला और बढ़ता चला गया है. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है मालखाने से गायब हुई ज्वेलरी दृगोनेश्वर कुमार का है. जो कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. दरअसल, 2006 में ही ज्वेलरी को लेकर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई थी. वहीं, इसका सीजर लिस्ट जारी करते हुए जब्त ज्वेलरी को सचिवालय थाने के मालखाने में रखा गया था. लेकिन, वह ज्वेलरी अब मालखाने से गायब हो गई है. हाईकोर्ट ने एसएसपी को इस जांच करने का आदेश दिया है.
बताया जा रहा है कि, इस मामला करीब 12 साल पहले से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 13 अगस्त 2010 को हाईकोर्ट के द्वारा पीड़ित पक्ष ज्वेलरी लौटाने का आदेश दिया था लेकिन, पीड़ित पक्ष को वह ज्वेलरी लौटाई नहीं गई. पीड़ित पक्ष के द्वारा कई सालों तक सचिवालय और गर्दनीबाग थाने का चक्कर लगाया गया लेकिन, फिर भी ज्वेलरी वापस नहीं की गई. जिसके बाद पीड़ित पक्ष अपनी गुहार ले कर हाईकोर्ट पहुंचा. इस मामले में सुनवाई की गई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने एसएसपी को जांच का आदेश दिया है.
हाईकोर्ट ने एसएसपी को आदेश दिया है कि, मालखाने से ज्वेलरी आखिर गायब कहां हुई इसकी जांच की जाए. इस केस से संबंधित ज्वेलरी के साथ साथ और क्या कुछ गायब हुआ है, इसकी भी जांच की जाए. वहीं, जांच की पूरी जानकारी चार हफ्ते के अंदर देने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही 10 हफ्ते के अंदर कोर्ट में रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है. वहीं, इस मामले से जुड़ी अगली सुनवाई 5 जनवरी 2023 को होगी. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट