बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है. सूबे में अपराधियों का बोलबाला जारी है. अपराधी आए दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे ही दे रहे हैं. बिहार में क्राइम, लूट और मर्डर आमबात हो गई है. अपराधी पुलिस के नाक के नीचे से ही किसी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
बिहार के बेगूसराय में रविवार की सुबह पांच से छह की संख्या में आए बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यापारी के घर से 50 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली. यह पूरी घटना रतनपुर ओपी क्षेत्र के हीरालाल चौक स्थित मियांचक वार्ड संख्या-34 की है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को बंधक बना लिया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया है.
रविवार की सुबह स्वर्ण व्यापारी राजीव मंडल अपने घर में परिजनों के साथ बैठे हुए थे. उसी वक्त नकाबपोश अपराधी पहुंचे. राजीव मंडल के परिजनों ने समझा की घर में जो काम करने लिए आती है वही आई होगी. इसके बाद दरवाजा खोल दिया. जैसे ही स्वर्ण व्यापारी के परिजनों ने दरवाजा खोला वैसे ही पांच-छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर में घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. वहीं, स्वर्ण व्यापारी राजीव मंडल के मुंह में कपड़ा ठूंस कर टेप लगा दिया.