पटना: बिहार में सात पार्टियों से बनी महागठबंधन की सरकार से अब जीतन राम मांझी अलग हो चुके हैं। 14 जून को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन उर्फ संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महागठबंधन से अलग होने के बाद आज पहली बार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो गई है। महागठबंधन से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का अगला कदम क्या होगा? क्या वह ‘एकला ‘चलो रे’ की राह पर आगे बढ़ेगा या बीजेपी के साथ गठजोड़ करेगा, इस पर आज निर्णय हो सकता है.
पटना में संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तमाम संभावित समीकरणों को लेकर मंथन चल रहा है. हम संरक्षक जीतनराम मांझी के आवास पर बैठक हो रही है. वहीं इस बैठक के बाद मांझी आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे मांझी
जीतनराम मांझी सोमवार की शाम दिल्ली निकल जाएंगे. जहां उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी और सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. इसके साथ मांझी नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष ‘जेपी नड्डा से भी मिल सकते हैं.