BANKA : बांका के अमरपुर में शुक्रवार को पटना निगरानी विभाग के डीएसपी देव श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में छापामारी की गई। जिसमें नगर पंचायत के जेई (सीएलटीसी) अमृत कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दो लाभूक से 16 हजार रूपया घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा। जिसे रूपया सहित गिरफ्तार कर लिया। आवास योजना के लाभूक बनियांचक गांव के सुरेश ठाकुर से आवास योजना के चौथे किस्त में चार हजार रूपया एवं उनकी पुत्रवधू पूनम देवी से द्वितीय किस्त में 12 हजार रुपये की घूस की मांग की थी।
जिसपर दोनों शिकायतकर्ता ने पटना निगरानी विभाग में शिकायत की। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग के टीम ने शुक्रवार को अमरपुर नगर पंचायत में छापामारी कर 16 हजार घुस लेते गिरफ्तार कर लिया। निगरानी विभाग के डीएसपी देव श्रीवास्तव एवं डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने सीएलटीसी अमृत कुमार के गिरफ्तारी का पुष्टि करते हुए बताया कि आवास योजना के लाभूक सुरेश ठाकुर एवं उनकी पुत्रवधू पूनम देवी से जेई ने घूस मांगा था। जिसका परिवाद दायर कर सत्यापन किया गया था। शुक्रवार को 16 हजार रूपया घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट