PATNA : कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है. आज सुबह से ही लगातार रुझान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में 17वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 17वें राउंड में भी जदयू आगे हैं. फिलहाल जदयू, बीजेपी से 2184 मतों से आगे हैं. BJP को 56352 वोट मिले हैं तो वहीं JDU को 58536 वोट मिले.
वहीं बात करें VIP की तो 6919 मिले हैं, वहीं AIMIM के प्रत्याशी को अब तक केवल 2618 मत मिले. बता दें कि, वीआईपी की तरफ से कल से ही जश्न की तैयारी दिख रही थी. देशी घी के लड्डू बनाये जा रहे थे. हालांकि, मुकेश सहनी का यह भी कहना था कि, जो भी नतीजे आएंगे वो स्वीकार होंगे. वहीं, इस वक्त भाजपा और जदयू के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
कुल 23 राउंड तक गिनती की जाएगी. इसके साथ ही करीब 2 बजे तक नतीजे सामने आने की भी खबर है. 2 बजे तक सब कुछ क्लियर हो जायेगा. हालांकि, अब तक जिस तरह से जेडीयू बढ़त बनाए हुई है, इससे जदयू की ही जीत तय मानी जा रही है. हालांकि, जीत की आधिकारिक घोषणा पूरे राउंड की गिनती के बाद ही होगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट