द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की दो दिवसीय राज्य परिसद बैठक शुरू. बैठक में खुद सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के अलावे कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं. पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक चल रही है. यह बैठक रविवार को भी जारी रहेगी.
जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुद्दा तय किया जाएगा. जो एजेंडा तय होगा उस पर रविवार को होना वाली बैठक में मुहर लगेगी. इसी बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा. हालांकि अंदर ही अंदर प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर सहमति बन गई है. पूर्व मंत्री व विधायक रामसेवक सिंह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट