पटना : जदयू के विधायक गोपाल मंडल के बयान के बाद बिहार की राजनीतिक पूरी तरीके से गर्म हो चुकी है. कुछ दिन पहले जब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर के दौरे पर थे तब जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री के ऊपर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा था कि वसूली करते हैं, गलबहिया करते हैं, हमारे विरोधियों के साथ जाकर मिलते हैं. उसके बाद से ही इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक गर्म हो गई. भाजपा की ओर से लगातार दबाव बनाए जा रहे हैं की जल्द से जल्द गोपाल मंडल पर कार्रवाई करें.
वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल के आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज बहुत दिन बाद पार्टी कार्यालय आया हूं. सभी चीजें मेरे संज्ञान में आए हैं और हम जरूर इस पर कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता बिल्कुल नीतीश कुमार है लेकिन पार्टी में अनुशासन है और पार्टी अनुशासन से चलती है. कोई भी अनुशासन को तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. हमारे संज्ञान में भी बात आई है. पार्टी सोच विचार करेगी और जो दोषी होंगे उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार की रिपोर्ट