पटना : बिहार में दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचनुाव में जीते नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह और अमन भूषण हजारी आज शपथ लेंगे. बिहार विधानसभा में शपथ के लिए शाम चार बजे समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विधानसभा के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधासभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. दो नवंबर को मतगणना हुई थी. इसके बाद तारापुर से जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी. जीत के बाद दोनों ने पटना में आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. इसी के बाद आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा में इन दोनों नवनिर्वाचित विधायकों के लिए समारोह रखा गया है. आज दोनों विधायक पद की शपथ लेंगे. इसके लिए तैयारी की गई है.
जदयू ने दोबारा दोनों सीट से दर्ज की जीत
आपको बता दें कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान सीट 2020 में हुए विधानसभा के चुनाव में जदयू के पास ही थी. इन दोनों सीटों से विधायकों के निधन के बाद उप चुनाव हुआ और एक बार फिर दोनों सीट जदयू के पाले में चली गई है. बिहार में एनडीए गठबंधन वाली पार्टी जदयू किसी भी हाल में इन दोनों सीटों को जीतना चाहती थी.
जदयू के तरफ से तारापुर में कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संभाल रखी थी. इसके अलावा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इन दोनों के अलावा अशोक चौधरी को तारापुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई थी. बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी भी खुद कमान संभाले हुए थे. वहीं, JDU की तरफ से कई मंत्री, विधायक, सांसद और एमएलसी भी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे.