PATNA : जदयू के पूर्व मंत्री और जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर से सुधाकर सिंह के बयान पर पलटवार किया। नीरज कुमार ने सीधे तौर पर सुधाकर सिंह को बोले , राजद के 420 के आरोपी, किसानों के हक मारी के आरोप में जेल पर बात करने वाले किसानों के नए प्रवचन करते हैं.इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में कहा , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिवारिक विरासत में नहीं अपनी जनता अपने बदौलत लिए है।
इसके साथ ही जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने बयान में बोले , विजय पंचानवे में जब चुनाव लड़ने की घोषणा की तब एक दिन भी क्षेत्र में नहीं गए। लेकिन जनता ने उन्हें जिताने का काम किया 5 बार लोकसभा सांसद हुए हैं आप तो परिवारिक राजनीति वाले लोग आपके राजनीतिक संस्कार नहीं होता है। चुनाव क्षेत्र में नहीं जाए जीतकर आ जाए। पांचवा डबल लोकसभा पांच बार सांसद हो जाए नहीं हो सकता है।चुनावी क्षेत्र में ना जाए और निर्वाचित होकर आ जाए यह तो आपके तकदीर और नसीब में भी ग्रहण नहीं हुआ होगा।
साथ ही साथ कृषि के क्षेत्र में उपलब्धि है. मक्का के क्षेत्र में, चावल के क्षेत्र में,और गेहूं के क्षेत्र में उत्पादकता के क्षेत्र में ,निर्यात के क्षेत्र में ,कृषि विद्यालय और महाविद्यालय के क्षेत्र 2005 से लेकर आज तक सर विजेता कड़े हैं. खेती किस चिड़िया के नहीं जानते थे आपकी परिवारिक राजनीतिक चरम सीमा पर थी. आपको यह कहना चाहते हैं कि, हम नीतीश कुमार आपके साथ क्या डिबेट करेंगे आपके ही पंचायत में जदयू के पैक्स अध्यक्ष आपके साथ बैठकर डिबेट कर लेंगे तय कीजिए वही पैक्स अध्यक्ष आपको सारे किसान किसानों के क्षेत्र में जो काम हुए हैं उसको साक्षात करा देंगे,
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट