पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में छह टन का लालटेन लगाया गया है. ये लालटेन 24 घंटे जलता रहता है. हालांकि, लालटेन को जलाए रखने के लिए तेल नहीं बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. लालटेन के अंदर एलईडी लाइट लगे हैं, जो रोशनी देते हैं. लालू यादव के बाहर आने की और पार्टी के 25 साल पूरे होने की खुशी में जो लालटेन लगाया गया है, अब वो पार्टी नेताओं और राजद परिवार पर भारी पड़ता दिख रहा है.
ललन सिंह ने कसा तंज
दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को राजद कार्यालय में लगे लालटेन के अंदर रौशनी के लिए लगे बिजली के बल्ब का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो शेयर करते हुए ललन सिंह ने लिखा है कि नीतीश कुमार की बिजली का प्लग लगाए बिना बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है.
उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है. नीतीश कुमार के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है. सुशासन के 15 साल बेमिसाल.
पहले भी हुआ था विवाद
आपको बता दें कि राजद कार्यालय में लालटेन लगाए जाने को लेकर पहले भी काफी विवाद हुआ है. लालू यादव के पटना आने से पहले लालटेन स्थापित करने को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद को घेरा था. अब बिजली के सहारे लालटेन जलाने को लेकर फिर से वार का दौर चालू हो गया है. अब देखना है कि राजद इस वार के पलटवार में क्या कहती है.