PATNA : उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पूरी तरह से हमलावर है। ललन सिंह ने कहा कि , यह तो मिलना ही था। अब उधर गए हैं ,तो यह नहीं मिलेगा तो क्या मिलेगा।जदयू के विरोध के कारण उपेंद्र कुशवाहा डुमरांव से पटना लौटने के दौरान हमला हुआ था।
जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही सीआरपीएफ की वाई प्लस की श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे .वहीं उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इसको लेकर ललन सिंह ने कहा ,जब उधर गए हैं तो उधर की स्तुति करेंगे। तभी तो कुछ मिलेगा ,नहीं तो यात्रा करते रह जाएंगे और झुनझुना बजाते रह जाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट