द एचडी न्यूज डेस्क : भारत बंद का आह्वान आज पूरे भारत के विपक्षी दलों द्वारा किया गया है. लगातार विपक्ष भारत सरकार के तीन नए कृषि कानून को काला कानून बता रहा है और उसके खिलाफ आज विपक्ष सड़कों पर उतरा है. आज जो तस्वीरें निकल के सामने आ रही है भारत बंद की. उसमें कहीं जगह पर हुड़दंग भी हुई है, कई जगह पर टायर जलाया गया है, कई जगह पर लोग हिंसात्मक प्रदर्शन भी करने लगे हैं. जिसको लेकर जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए तीन ट्वीट किए हैं.
उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि राजद बंद के नाम पर हुड़दंग कर रही है. कहीं टायर जलाए जा रहे हैं तो कहीं ट्रेन रोके जा रहे हैं. लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, मतलब कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत.
वहीं नीरज कुमार ने दुसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव को टैग करके राजनीतिक बहुरूपिया बताया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक बहुरूपिया तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना रंग दिखा दिया है. तथाकथित आंदोलन के दिन और आज भी फरार हो गया है. जहां बीज उत्पादन होता था उसे बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलने का ढोंग रचाया. इन्होंने और घड़ियाली आंसू बहा कर तथाकथित आंदोलन के लिए राजनीतिक पैरोल पर पार्टी के नेताओं को तथाकथित आंदोलन के लिए बहाल किया है.
वहीं तेजस्वी यादव जिस तरीके से आज आंदोलन में नहीं दिखे क्योंकि वह दिल्ली में है उसको लेकर नीरज कुमार ने छुट्टियां लेते हुए अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि कमाल छोड़ा मैदान और हो गए फरार हम करेंगे मस्ती, तुम करो ड्यूटी जनता से हमें कोई लेना देना नहीं है. हम तो चलेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति चाल, हर कोई पूछ रहा है कि तेजस्वी फिर कहां गायब हो गए.
संजय कुमार की रिपोर्ट