द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में पक्ष और विपक्ष में जमकर एक-दूसरे पर कटाक्ष किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें भोजपुरी में थका हुआ बता दिया है. बस फिर का जदयू के तरफ से इस ट्वीट का पलटवार हुआ है. जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री अशोक चौधरी ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए बड़ा ब्यान दे दिया है.
उन्होंने कहा कि कौन लालू जी को सीरियस ले रहा है, लालू जी जेल में हैं, अखंड भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. और नीतीश कुमार को कह रहे हैं कि आराम कीजिए, ताकि उनको फिर से मौका दीजिए और वह 15 साल फिर वही सब करेंगे.
लालू ने किया था ट्वीट
लालू प्रसाद ने कहा कि’’ बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का?? पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा?? ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ.‘’ बता दें कि दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को लेकर यह ट्वीट किया था कि नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद किया है, वह थक गए हैं.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट