द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते दिनों बिहार के पूर्णिया में हुए रिंटू सिंह की हत्या मामले पर सरकार को घेर रहे हैं. रविवार को पीसी के उन्होंने सरकार से मामले की जांच समेत कई अन्य मांग की थी. वहीं, घटना के बाद से वे लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में सोमवार को जदयू प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार और सुहेली मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार और राजद पर निशाना साधा है.
नीरज कुमार ने कही ये बात
बाहुबली बिट्टू सिंह के साथ तस्वीर जारी करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जिनके पास एके-47 जैसे हथियार बरामद हुए थे, उनको तेजस्वी यादव ने खुद राजद में शामिल कराया था. बिट्टू को पूर्णिया के धमदाहा के सरसी गांव से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. लेकिन उसी बड़े बाहुबली को आरजेडी में तेजस्वी ने चुनाव से पहले शामिल कराया था. ऐसा करने के बावजूद वो सरकार पर सवाल उठाते हैं. लेकिन उन्हें तो मालूम ही है कि दोषी चाहे कोई भी हो नीतीश कुमार की सरकार में उसे जेल जाना ही पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि जब कभी भी क्राइम होता है तो उसकी जांच इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर करते हैं. विपक्ष के नाते उनका अधिकार है कि वो जांच में मदद करें. लेकिन वे खुद ही राजनीतिक पर्यटक होने के बावजूद पॉलिटिकल इन्वेस्टिगेटर बन गए हैं. उन्होंने इस्तीफे की मांग की है. तो क्या उनके पास सबूत है? अगर वो आरोप लगा रहे हैं, तो उनके पास उसका प्रमाण भी होने चाहिए, अगर प्रमाण नहीं है तो वे कैसे आरोप लगा रहे. आईपीसी मैनुअल की धारा 156 जो 1973 का है वो कहता है कि पुलिस जांच में बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप निषेध है. ऐसे में उनके पास अगर सुबूत है, तो वे उसे पुलिस को सौंप दें.
नीरज कुमार ने कहा कि वे सरकार पर आरोप लगाते हैं कि हम दबाव में काम कर रहे हैं. लेकिन हमारे मुखिया नीतीश कुमार पर कोई दबाव नहीं बना सकता है. तेजस्वी जरूर दबाव में हैं. राजनीतिक वज्रपात उनके ऊपर गिरा है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हारे. उनकी बेचैनी हम समझ रहे हैं. दबाव उनके ऊपर है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट