PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में भोज दिया। उसके बाद से ही ये राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के लोग अभी से वोट के लिए भोज भात और दारू का व्यवस्था क़र रहे है।
इस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दो दिनों का समय दिया है कि वे अभी के अभी माफी मांगे नहीं तो हमारा जिला अध्यक्ष उनपर कोर्ट में परिवाद दायर करेगा। बिहार में शराबबंदी है। लेकिन उनके पास कोई सबूत है तो पेश करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होंगी। इतना ही नहीं उमेश कुशवाहा यही नहीं रुके उन्होंने सम्राट चौधरी क़ो मानसिक रोग से ग्रसित बताते हुए कहा कि उनको जब से जिम्मेदारी दी गई है।
वैसे वे उसके लायक नहीं है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं क़ो उनके मानसिक रोग का इलाज करना चाहिए। वहीं किरण देवी आरजेडी विधायक के यहाँ सीबीआई कि छापेमारी पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये तो होते रहता है। केन्द्र सरकार के तोते का यही काम है। इससे पहले भी कई छापेमारी हुए कुछ मिला क्या ?
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट