द एचडी न्यूज डेस्क : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के राजनीतिक ब्लू प्रिंट की घोषणा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष के बाद अब सत्ता पक्ष के लोगों ने भी तंज कसा है. जदयू के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने प्रशांत किशोर की घोषणा को लेकर कहा 30 साल पहले का बिहार और अब के बिहार में बहुत फर्क है. प्रशांत किशोर बिहार रहते नहीं हैं, इसलिए उन्हें बिहार के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
विजेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी यात्रा कर सकता है, बंदर नाच कर सकता, सबको लोकतंत्र का अधिकार है. हालांकि जदयू नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. जदयू प्रदेश कार्यालय में मंत्री बिजेंद्र यादव ने प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट