PATNA: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इस बार वे अपने सख्त और विवादित बयानों के लिए नहीं बल्कि जेडीयू द्वारा फर्जी डिग्री को लेकर उठाए गये सवाल पर चर्चा के केंद्रबिंदु में हैं।
दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अब बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सम्राट चौधरी की डिग्री पर बड़ा खुलासा करते हुए कई बड़े दावे किए हैं। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने सवालों की झड़ी लगाते हुए ना सिर्फ सम्राट चौधरी की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्मृति ईरानी तक की डिग्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी आजकर बहुत ज्ञान दे रहे हैं। जबसे पगड़ी धारण किया है तबसे और भी ज्यादा बहुत ज्ञान दे रहे हैं।
नीरज कुमार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने फर्जी यूनिवर्सिटी से ली डी.लिट् की डिग्री ली है। जेडीयू एमएलसी ने कहा कि सम्राट चौधरी के इलेक्शन एफिडेविट में 2005 में इनका नाम है राकेश कुमार पिता शकुनी चौधरी, तो वहीं 2010 के चुनाव में है सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार पिता शकुनी, उसके बाद 2020 के चुनाव में है सम्राट चौधरी, पिता शकुनी चौधरी। यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्होंने लिखा है कि मैंने डी लिट् की डिग्री ली है। इसके दस्तावेज में लिखा है कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से सम्राट चौधरी ने डिग्री ली है।
नीरज कुमार ने बड़ी मांग करते हुए सम्राट चौधरी से ग्रेड और रोल नंबर की जानकारी की मांग की है। नीरज कुमार ने कहा कि हमें भी लगा कि इतना पढ़े लिखे हैं, बहुत बड़े विश्वविद्यालय से पढ़ें हैं तो हमने सर्च किया। हमने तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम सुना था लेकिन इस यूनिवर्सिटी का नाम नहीं सुना। एफिडेविट में ये नहीं लिखा है कि डिग्री तो लिया लेकिन ग्रेड क्या आया आपको?
जेडीयू ने सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पढ़ने के समय जब इतना खेल करेंगे तो राजनीति में कितना खेला करेंगे। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बहुत चर्चित है लेकिन कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के तथ्य कहां है? ये गंभीर विषय है। जिस यूनिवर्सिटी से पास आउट होने का दावा किया है, उसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी। सम्राट चौधरी ने ना तो रोल नंबर बताया ना ही डिग्री प्राप्त करने के साल की ही जानकारी दी है।