PATNA : कुढ़नी उपचुनाव को लेकर कल बिहार की सियासत गरमाई रही. लगातार हलचल देखने के लिए मिली. वहीं, इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने बाजी मारते हुए जीत हासिल कर ली. जिसके बाद एक के बाद एक राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. वहीं, अब इस मामले में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने भ्रम फैलाकर लोकतंत्र की हत्या करके चुनाव जीता है. हम इस मामले में ज्यादा खुलासा मीडिया के सामने नहीं कर सकते।
कहा कि, निश्चित तौर पर सभी मामलों की समीक्षा होगी और हम लोग आपस में बैठकर महागठबंधन के नेता भी समीक्षा करेंगे, कि आखिर वजह क्या है. हालांकि, हम बहुत कम अंतर से चुनाव हारे हैं लेकिन फिर भी हार हार होती है. वहीं, उनसे अनिल सहनी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर भी सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, वे क्या बोलते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। महागठबंधन के सिर्फ नेता इस पूरे मामले पर विचार करेंगे और पूरे हार की समीक्षा होगी। जनता ही मालिक है और जनता का फैसला स्वीकृत होगा.
वहीं, इस दौरान उमेश कुशवाहा ने कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक और 11 तारीख को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन होने जा रहा है जिसको लेकर कहा कि, दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे देश से हमारे प्रतिनिधि पटना में जुड़ेंगे और यहीं खुला अधिवेशन का कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि, दिल्ली में हमने जगह मांगा था लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पटना में खुला अधिवेशन हो रहा है. पूरे देश से हमारे प्रतिनिधि यहां शामिल होंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट