PATNA : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा और अति पिछड़ा के छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गई है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह गरीबों के खिलाफ बड़ी साजिश है। पिछले 8-9 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा लगातार अति पिछड़ा समाज के अधिकार पर हमला किया जा रहा है।
उमेश कुशवाहा ने साफतौर पर कहा कि, अति पिछड़ा समाज के बच्चों का शिक्षा से दूर रखने का नया तरीका केंद्र ने निकाला। नरेंद्र मोदी यह ना भूले यही छात्र छात्राएं देश के भविष्य हैं। जदयू अति पिछड़ा समाज के हक के साथ हो रहे खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी। आज से ही जन आंदोलन और लोगों को जागृत करने की शुरुआत कर दी गई।
बिहार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जाएगा । छात्रवृत्ति योजना में केंद्र और राज्य दोनों का 50-50% पैसा लगता है। कुछ दिनों पहले नवमी और दसवीं के बच्चों की छात्रवृत्ति हुई थी बंद। केंद्र सरकार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा बेनकाब हो रहा है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जदयू का अस्तित्व कोई नहीं बचा पाएगा इस सवाल के जवाव में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा जिस नेता ने नौ बार अदला-बदली की और नीतीश की वजह से ही उनकी पहचान है। जो उन्हें नहीं भूलना चाहिए। रमजान मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर पीएफआई के साथ गठबंधन का आरोप लगाया है इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संजय जायसवाल के पास कोई काम नहीं बचा है। बिहार सरकार इस मामले को देखेगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट