पटना : जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब राज्य कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. मिली जानकारी अनुसार 10 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी. बता दें कि बैठक को कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

खबर है कि बैठक में संगठन बदलाव के साथ साथ चुनाव परिणाम को लेकर भी चर्चा होगी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों की भूमिका पार्टी के खिलाफ रही है, वैसे लोगों पर कार्रवाई भी होगी. बैठक के दौरान युवाओं को भी प्रदेश जदयू की कमिटी में जगह मिलने की सम्भावना है.

बैठक में पार्टी नए साल में नए तेवर में आने के लिए बड़ा फैसला भी ले सकती है. गौरतलब है कि इसके पहले जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ आरसीपी सिंह को कमान थमा दिया था. बता दें कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी.