द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुरू. इस बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल कर सबको चौकाने वाले नीतीश कुमार राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, इसके साफ़ संकेत मिल रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह होंगे. जदयू की राज्य कार्यकारिणी में लगभग 300 सदस्य हैं.
पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्य कार्यकारिणी में बदलाव भी किए जा सकते हैं. जदयू के अंदरूनी सूत्रों की माने तो जिन लोगों की भूमिका पार्टी के खिलाफ रही है, वैसे लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. भीतरघात करने वाले पार्टी नेताओं की पहचान कर उन पर कार्रवाइ हो सकती है.
बताया जा रहा है कि देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने अब सात निश्चय पार्ट-2 के बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है. इसे लेकर जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी में भी चर्चा होगी.
संजय कुमार और शिवम झा की रिपोर्ट