द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अरविंद निषाद का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तंज कसा है. उन्होंने बिहार प्रदेश कार्यालय में आज मीडिया को संबोधित किया. अरविंद निषाद ने तंज कसते हुए कहा कि राजद ए टू जेड वाली पार्टी नहीं है, राजद LRTTM वाली पार्टी है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दावा झूठा है.
अरविंद निषाद ने आगे कहा कि राजद लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती की पार्टी है. राजद परिवारवाद वाली पार्टी है. राजद में कोई भी महत्वपूर्ण पद होता है वह राजद परिवार को ही मिलता है. चुनाव के लिए टिकट भी धन और बल वाले को दिया जाता है. आमजन से राजद को कोई लेना देना नहीं. जदयू प्रवक्ता ने खुला पत्र लिखकर तेजस्वी यादव को चुनौती दी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट