द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार को विशेष राज्य के दर्जा को लेकर भाजपा और जदयू में घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी फेसबुक के जरिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर जदयू पर हमला किया था. उसके थोड़ी देर बाद जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल इस मुद्दे पर एक कदम आगे बढ़कर भाजपा पर निशाना साधा है.
आपको बता दें कि संजय जयसवाल के तरफ से बिहार सरकार पर उठाए गए सवालों का जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने करार जबाब दिया है. निखिल मंडल का कहना है कि जिस नीति और खर्च की बात संजय जयसवाल ने किया है. उसका जवाब उनके ही दल के नेता जो फिलहाल वित्त मंत्री है, वहीं दे सकते हैं.
निखिल मंडल ने कहा कि संजय जयसवाल को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि नीतीश कुमार अकेले सरकार नहीं चला रहे हैं. एनडीए गठबंधन में चार पार्टियां (भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी) शामिल है. सरकार चलाने की सभी की जिम्मेवारी बनती है. इन्होंने यह भी कहा कि संजय जयसवाल को इस तरह की बातें उचित प्लेटफार्म पर करने के बजाए अगर वो सोशल मीडिया के जरिए करते है तो वो गठबंधन को कमजोर कर रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट