PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बीबीसी चैनेल से है जहां दो अलग अलग शहरों में दफ्तर में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। अधिकारियों की इस छापेमारी में कार्यालय को पूरी तरह अपने कब्जे में लेकर कर्मचारियों को न तो प्रवेश की इजाजत है और न ही बाहर जाने की इजाजत है। ऐसे में देश में बीबीसी के इस छापेमारी को लेकर विपक्ष ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है।
इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर जेडीयू एमएलसी सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि अब लोकतंत्र के चौथे खंभे पर भी हथौड़ा चलना शुरू हो गया है। बीबीसी जैसी विश्वसनीय संस्थानों पर भी इनकम टैक्स का रेड पड़ना बहुत बड़ी दुखद घटना है। ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री जारी करने के कारण बीबीसी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
बीबीसी के कर्मचारियों का मोबाइल तक जप्त कर लिया गया है। यह बताता है कि देश के अंदर जो बैठी हुई हुकूमत है, पार्लियामेंट का सीजन चल रहा है और ऐसे समय में लोकतांत्रिक मूल्य को रौंदा जा रहा है। स्वायत्तता पर ग्रहण लगा दिया गया है। इस पूरे मामले पर प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है।
इतिहास गवाह है कि देश के सैन्य पुरुषार्थ पर कोई धर्म और जाति के आधार पर विभाजनकारी रेखा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही सैन्य पुरुषार्थ को अग्निवीर के मसले पर जब हमारा सार्वजनिक विरोध था तो अग्नि वीर सैनिकों को पेंशन का लाभ और पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। सैन्य पुरुषार्थ पर जातीय धर्म के आधार पर कोई सवाल उठाए तो यह गलत है। अपने सैन्य बल पर हमको गर्व है। देश की बात आती है तो न मनभेद होता है और ना हीं मतभेद होता है। बीबीसी के ऊपर इनकम टैक्स की रेड पर जदयू के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में ये बाते कही।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट