PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर जदयू से जुड़ी है जहां केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इनमें बड़ा नाम डा अजय आलोक का है जिन्हें पार्टी ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तर के नेताओं पर भी गाज गिरने वाली है।
पार्टी के अनुशासन को तोड़ने वाले नेता चाहे वह किसी भी पद पर हो पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी ने अजय आलोक , जितेंद्र नीरज सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
आपको एक बार फिर बता दें कि आरसीपी सिंह के करीबी नेता अनिल कुमार और विपिन यादव पर भी अनुशासनहीनता का आरोप है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट