द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में भी तेजी से कोरोना अपना पांव पसार रहा है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 450 हो गई है. जबकि कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है वहीं 84 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इन सब के बीच राजनीति अपने चरम पर है. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
ताजा मामला जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए तेजस्वी पर वार किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आपदा के समय आपकी राजनीत परिकाष्ठा पर है. जहां NDA के 50 एमपी सरकार का सहयोग कर राहत कार्य में मदत कर रहे है. वहीं RJD के 80 MLA राजनीत कर रहे हैं. और जहां तक लालूजी और आपके महत्त्व की बात है तो वो चोर लुटेरे ही महशुस कर सकते है. क्योंकि उन्हें ही तरकीब चाहिए होता है कि लूट-खसोट कैसे किया जाए.
उन्होंने आगे लिखा है कि तेजस्वी यादव सरकार हरसंभव काम कर रही है. जी, आप भी आगे आइये.! आप क्यों नहीं घोटाला के तहत बनाए हुए अपने सम्पति को इस विपत्ति में दान कर देते है. आप अगर अपना खुद का खजाना खोल दें तो आप हजारों हजार बस खरीद सभी राज्य भेज सकते है पर आप ऐसा नही करेंगे क्योंकि आपको घटिया राजनीत करनी है.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा था कि बिहार से NDA के 50 सांसद है. केंद्र और राज्य में रामविलास पासवान और आप जैसे अनुभवी एवं कथित धुरंधर और चाणक्य है. फिर भी बिहार को ना ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरण, वेंटिलेटर और ना ही ट्रेन की मदद मिल पा रही है. अब आप सहित सभी बिहारवासियों को आदरणीय लालू जी का महत्व समझ में आ रहा है.