द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू प्रदेश कार्यालय में आज बैठक हुई. बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी का मनोनयन किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने नवमनोनित अध्यक्षों एवं प्रभारियों को जदयू परिवार की ओर से ढेरों शुभकामनाएं.
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से संगठन को मजबूत करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने 243 विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्गठन करते हुए वहां प्रभारी मनोनीत किया है.