द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर बड़ी से लेकर छोटी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. जदयू, भाजपा, कांग्रेस, हम और राजद ने अपने पहले चरण के उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जदयू नेता विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह मौजूद रहे. जिसमें जदयू ने अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
बिहार चुनाव को लेकर जदयू ने अपने 115 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एनडीए में जदयू के हिस्से में 122 सीटें आई थी, जिसमें सात सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को दिया गया है. इसके बाद 115 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जिसकी सूची जारी कर दी गई है.


