द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जदयू नेता विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह मौजूद रहे. जिसमें जदयू ने अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
आपको बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस में दिलचस्प बात यह रही कि पार्टी ने अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी लेकिन बिहार के डीजीपी पद से वीआरएस देकर चुनाव मैदान में उतरे गुप्तेश्वर पांडेय को किसी भी सीट से टिकट नहीं मिल पाया है. क्या गुप्तेश्वर पांडेय को जदयू वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट दे सकती है. लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय का अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व डीजीपी जदयू ज्वाइंन किया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलवाई थी. कयास यह भी लगाया जा रहा था कि उन्हें बक्सर से सीट मिल सकती है.