द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशावाहा के नेतृत्व में आज शराबबंदी जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई. यह अभियान आज पटना के गांधी मैदान से कारगिल चौक से कल्याण बिगहा नालंदा तक जाएगी. साइकिल यात्रा लोगों को जागरूक करने का काम करेंगा. जदयू के कार्यकर्ताओं ने आज पटना के कारगिल चौक से शराबबंदी जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाएंगे. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. लोगों को बताएंगे कि शराब ना पिये. लोगों को जागरूक किया जाएगा कि बच्चे और दूसरों को भी शराब पीने से बचाएं और खुद ना पिये. पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. इस साइकिल यात्रा का शुभारंभ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ने रथ रवाना कर किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट