PATNA : बिहार के राजनिति इन दिनों हलचल मची हुई है. JDU के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पार्टी के सर्वोच्च नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुले विद्रोह किए। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र जारी करने के बाद जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने करार जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओं को भ्रमित करना चाहते हैं और कुछ नहीं.
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखी खुली चिट्ठी को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि’कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना… जद (यू.) के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता साथियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास है. ना कोई डील है और ना ही विलय की बात है। यह सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी है.
इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू कार्यकर्ताओं को पत्र जारी किया था. जिसमे लिखा था की पार्टी अपने आंतरिक कारणों से प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है तथा महागठबंधन बनने के बाद बिहार के विधानसभा उपचुनावों के परिणाम आने के समय से ही वह पार्टी की स्थिति से मुख्यमंत्री को लगातार अवगत करा रहे हैं. विगत एक डेढ महीने से मैंने हर संभव तरीके से कोशिश की है कि दिनोंदिन अपना अस्तित्व खोती जा रही पार्टी को बचाया जा सके.’ कुशवाहा ने पत्र में कहा है, ‘मेरी कोशिश आज भी जारी है. परन्तु तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा मेरी बातों की न सिर्फ अनदेखी की जा रहीं है बल्कि उसकी व्याख्या भी गलत तरीके से की जा रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट