PATNA : बिहार की राजनीति में आये दिन सक्रिय रहने वाले जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इस वक़्त दिल्ली एम्स में भर्ती हो गए हैं. जहां उनका तमाम टेस्ट किया जा रह है. दरअसल, दिल्ली एम्स में एडमिट होने की जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मैं अगले दो तीन दिनों तक रुटिन चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हूं।’
बता दें कि, बिहार की राजनीति में जितने भी मुद्दे होते हैं, उन पर उपेंद्र कुशवाहा बड़े ही बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. इतना ही नहीं एक तरफ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर है. तो वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा के भी डिप्टी सीएम बनने की चर्चा पिछले दिनों काफी हुई थी. कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, फिलहाल वे दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका रूटीन चेकअप होगा.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट