जीवेश तरुण
छौराही बेगूसराय ओपी थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पतला गांव निवासी डॉ सुरेश प्रसाद महत्व वर्तमान जदयू पंचायत अध्यक्ष भूमि विवाद के कारण मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जदयू पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मेरे गांव के नरेश कुमार पिता ध्यानी महतो और रामप्रवेश महतो बुधवार दोपहर में पतला चौक के निकट अपने खेत में घेरा लगा रहा था उसी वक्त पहुंचकर गाली गलौज देते मुझ पर लोहे के सावल से प्रहार कर दिया जिस से घायल होकर मैं बेहोश गिर गया ग्रामीणों के द्वारा मुझे अचेत अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौराही लाया गया। मामला भूमि विवाद का तकरीबन 20 वर्षों से चला आ रहा है। दोनों पक्षों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया जदयू पंचायत अध्यक्ष की हालत गंभीर देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि वर्तमान स्थिति से जाहिर होता है कि लॉक डाउन टूटते ही आज लगातार छौराहीमें 3 घंटे के अंदर भूमि विवाद में मारपीट की तीन घटना हुई है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आवेदन घायलों के द्वारा दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।