PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की फैमिली और पार्टी के नेताओं पर सीबीआई और ईडी ने शिकंजा कसा है.बिहार में महागठबंधन की सरकार है और लालू परिवार पर लगतार हमला पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो चुप्पी साध ली, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू यादव के सपोर्ट में काफी लंबा ट्वीट किया है.
इसके साथ ही ललन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि “खैर पालतू तोतें अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं, अघोषित आपातकाल जो है. गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा. दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश बीजेपी मुक्त होगा”.
इतना ही नहीं आगे भी ललन सिंह ने ट्वीट नें लिखा कि “नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई, लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया. लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया. साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोतें कुछ भी कर सकते हैं. आगे लिखा कि गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं. अखबार कहता है- ‘एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है’ जिसका नौकरी से कोई लेना-देना नहीं है”.
आपको बता दें कि ,जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह की शिकायत पर ही ये केस शुरू हुआ था। लेकिन वहीं आज लालू परिवार से सीबीआई की पूछताछ पर खुद ही सवाल उठा रहे हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट