PATNA : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर पर इनकम टैक्स ने कल छापेमारी की थी.जिसके बाद से जदयू के तमाम विधायकों के प्रतिक्रिया सामने आ रहे है। इसी क्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जोरदार हमला बोला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही शब्दों को याद दिलाया है। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कार्रवाई की भर्त्सना की है।
इतना ही नहीं ललन सिंह ने कहा, ‘ये कैसा लोकतंत्र है? जो भी इनके खिलाफ बोलेगा या लिखेगा,तो उसका यही हश्र होगा। जिसको भी बोलना या लिखना हो, पहले इन्हें दिखाना होगा, नहीं तो बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। आखिर सरकारी तोतों का कितना और कब तक दुरुपयोग करेगी।बीबीसी ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े मामलों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी.जिसे केंद्र सरकार ने बैन कर दिया.
बता दें आयकर विभाग के 15 अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को में बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी किया.ललन सिंह ने इसी को लेकर नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी पोस्ट किया है .जिसमें नरेंद्र मोदी कहते हैं कि, बीबीसी पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा था. आकाशवाणी दूरदर्शन और अखबार कुछ भी खबर दिखाएं, सुनाएं।
फिलहाल बीबीसी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और उन्हें घर जाने के लिए कहा गया. इसके बाद से बीबीसी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई.सभी राजनितिक दलों द्वारा इस छापेमारी की निंदा की जा रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट