PATNA : आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह पर बोलते हुए निशाना साधते हुए कहा कि ,दंगाइयों को क्या उखाड़ लेंगे। वह खुद 2024 में उखाड़कर यहां के लोग उन्हें फेंक देगा। बता दें कि ,कल अमित शाह ने नवादा में अपने कायकर्म के दौरान कहा कि , 2024 में बिहार सरकार गिर जाएगी, दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।
वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ललन सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि, दिल्ली में देखिए क्या स्थिति है। वहां पर क्या है, वहां की कानून व्यवस्था किस तरीके से चौपट इनको बिहार में कुछ नहीं मिलने वाला है। इतना ही नही आगे अपने बयान क जारी रखते हुए ललन सिंह बोले ,राजभवन में आकर रहेहै। 2024 तक राजभवन में डेरा बना ले अमित शाह दिल्ली में देखिए क्या जंगलराज है कि मंगल राज है. वहां की कानून व्यवस्था किस तरीके से चौपट है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट