PATNA : जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर बिहार सरकार को नोटिस जारी करने पर कहा कि नोटिस जिन्हें जारी किया गया है उनसे जाकर पूछिए। साथ ही नीतीश कुमार के उड़ीसा और मुंबई में दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि दौरा होगा और इस बात की जानकारी आपको मिलेगी।
वहीं ललन सिंह ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार महाराष्ट्र भी जाएंगे। साथ ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से उनकी मुलाकात होगी। ललन सिंह ने कर्नाटक मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर तंज कसा कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की सरकार है। हर घर में, गली में, हर जुबान पर है और केंद्र के सरकार जो इतने दिनों से दावा करती रही है .सभी विपक्षी दल एक हो रहे हैं।
आगे ललन सिंह ने अपनी बयान ने कहा कि एजेंसी इस्तेमाल करते रहे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ,जनता उसका जवाब देगी। मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री कर्नाटक में उन्माद फैलाने में लगे हैं। आज तक मैंने सुना है कि कोई प्रधानमंत्री जय बजरंगबली का नारा लगाते हैं और कहते हैं कि कमल छाप पर बटन वोट डालिए। भाजपा के भ्रष्टाचार की जो चर्चा हर गली गली में हो रही है उसको दबाने के लिए पूरा धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. मणिपुर जल रहा है देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कर्नाटक में चुनाव में व्यस्त हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट