PATNA : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस भेजा और इसको लेकर अब विपक्ष पूरी तरह से हमलावर हैं। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीधे तौर पर ट्वीट कर लिखा है कि भारत का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के विरुद्ध अपने पालतू तोतों का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है।
साथ ही 12 अप्रैल को विपक्षी एकता के लिए सकारात्मक पहल होते ही 3 मई भाजपा सरकार के दिलो-दिमाग में बदले की भावना भड़क उठे और अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस मिला है। इतना ही नहीं अपने बयान को जारी रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ,81 हजार करोड़ का कॉर्पोरेट घोटाला तो दिखाई नहीं देता।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय पर आबकारी नीति मामले में अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह करने का आरोप लगाया है। वहीं ललन सिंह ने कहा है विपक्षी एकता का प्रयास जारी रहेगा वह कुछ भी कर ले देश और देशवासियों को फासीवादी ताकतों से बचाना है 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट