PATNA : जदयू के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज 3:30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी समेत कई नेता महामंथन के लिए पहुंचे हैं.
बता दें कि, पार्टी से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चाएं होंगी। वहीं, इस बैठक के शुरू होने से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. ललन सिंह ने उपचुनाव के नतीजे पर कहा कि, जाकर पूछिए दिल्ली और हिमाचल हार गए. उन्हीं से जाकर पूछिए उस पर क्यों नहीं बोला है, उस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दें. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी कह रही कि 2024 बाकी है तो उन्होंने कहा कि 2024 में क्या होगा उन्हीं से जाकर पूछिए उनको पता चल जाएगा.
वहीं, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, संगठन के चुनाव की समाप्ति को लेकर बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की भी घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, उन मुद्दों पर भी बातचीत होगी। उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी को लेकर सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि, उनसे पूछिए कि दिल्ली का नगर निगम चुनाव हार गए, हिमाचल हार गए और हार कर भी जश्न मना रहे हैं तो इस पर मैं क्या कहूं. अनिल सहनी के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट