द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. बता दें कि जदयू प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू हो चुकी है. जिसमें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि बैठक शुरू होने के पहले ललन सिंह ने कहा की बैठक में पार्टी से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगी. बता दें कि रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. जिसमें पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार समेत 250 नेताओं के भाग लेने की खबर आ रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट