द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में नीतीश कुमार, ललन सिंह, आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, उपेंद्र कुशवाहा समेत पार्टी के सभी सांसद, सभी राज्यों के प्रतिनिधि, जदयू कोटे के मंत्री और जिलाध्यक्ष मौजूद है. इस बैठक में दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पास हुए प्रस्ताव पर मुहर लग गई है.
जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सात प्रस्ताव और एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. पार्टी महासचिव आफाक अहमद खां ने पेश प्रस्ताव किया. जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अहम प्रस्ताव पास हुआ. ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष तय करेंगे. चुनावी गठबंधन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत करेंगे. जाति आधारित जनगणना कराने पर मुहर लगी.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता पर जोर दिया गया. डीयू के संविधान में संशोधन हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष को मनोनित करने का पॉवर दिया गया. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष को मनोनित करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के चलते संविधान में संशोधन हुआ. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
