पटना : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेसवर्ता में जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, लोकसभा सांसद ललन सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. इसी प्रेस कांफ्रेंस में जदयू नेता व सांसद ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद व बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के राजद में टूट को लेकर दिए बयान के बाद सियासत गर्माने लगी है. भूपेंद्र यादव ने कहा था कि खरमास के बाद राजद टूट जाएगी. राजद इस टूट वाले बयान को लेकर जहां एक तरफ हमलावर बनी हुई है तो वहीं राजद के जख्मों को कुरदने वाले एक और नए जदयू के बयान से सियासत तेज हो गई है.
राजद की टूट पर जदयू सांसद ने कही ये बातें
बिहार बीजेपी प्रभारी के राजद की टूट के बयान पर जदयू सांसद ललन सिंह ने एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि भूपेंद्र यादव तो राजद में टूट की बात कम ही बोल रहे हैं. वो जिस दिन चाह लेंगे उस दिन राजद के विलय हो जाएगा.
ललन सिंह के बयान पर राजद का पलटवार
बीजेपी द्वारा राजद में टूट के बयान के समर्थन में जदयू सांसद के मुहर लगाए जाने के बाद पलटवार करते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू इस तरह के बयान इसलिए दे रही है क्योंकि उसे अनुभव है कि किस तरह पार्टी टूटती है क्योंकि बीजेपी ने जदयू के विधायकों को पहले ही तोड़ कर उन्हें यह सबक दे दी है, और जहां तक राजद की बात है तो राजद इतनी कमजोर नहीं है. बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है उसको हिलाना किसी के बस की बात नहीं है. जोर आजमाइश करना चाहे तो कर के देख ले राजद में ना कोई टूट होगी और ना ही राजद को किसी टूट का डर है.