PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां जदयू के विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार की सेहत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. दरअसल, उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जिसके बाद आज ही उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिये हैदराबाद भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि, नीरज कुमार को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन, उनकी तबियत और भी बिगड़ती ही जा रही है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा जायेगा.
बता दें कि, पिछले दिनों लगातार नीरज कुमार की तबियत में गिरावट देखी जा रही थी. वे लगातार पुछले कुछ दिनों से बीमार ही थे. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां नीरज कुमार की सर्जरी करने के साथ ही पेसमेकर भी लगाया गया था. लेकिन, उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और उनकी तबियत बिगड़ती ही गई, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद भेजने की तयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, छठ महापर्व के दौरान नीरज कुमार की तबियत में थोड़ी सुधार आई थी, जिसके कारण वे अपने गांव गए थे और छठ पूजा में शामिल भी हुए थे. लेकिन इस दौरान ही उन्हें कई बार स्ट्रोक आया. जिसके बाद जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने के क्रम में उन्हें भारी जाम भी सामना करना पड़ा. लेकिन, आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खुद नीरज कुमार की सेहत को लेकर जानकारी ली है.
