PATNA: विधान परिषद के सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका एक ही मूल मंत्र है तोड़ो।
उन्होंने कहा कि जेडीयू की तरफ से जो बयान आ रहा है कि आगामी 2024 के लोगसभा चुनाव में 50 सीट पर भारतीय जनता पार्टी को सिमटाने की जो बात आ रही है उसका इंतजार कीजिए,वक्त जब आएगा तो पता चलेगा।
आपको बता दें कि जेडीयू कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है जिसमें पार्टी के सभी नेता मौजूद है। सीएम नीतीश कुमार को विपक्ष को एकजुट करने के लिए अधिकृत किया गया है। जल्द ही सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में तमाम विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।
पटना से विशाल भारद्बाज की रिपोर्ट