द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू विधायक पन्ना लाल पटेल के आवास पर पिटाई. ट्रक ड्राइवर और खलासी की बर्बरता से पिटाई की गई. पन्ना लाल पटेल बेलदौर से विधायक है. ट्रक और विधायक की गाड़ी में टक्कर हुई थी. विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जबरन ट्रक को विधायक आवास लाया गया. ट्रक ड्राइवर और खलासी को रात से बंद किया. शरीर पर गंभीर चोट के निशान है. विधायक के आवास पर पुलिस पहुंची है. विधायक ने कानून की धज्जियां उड़ाई.
खुशी रंजन की रिपोर्ट